बनेड़ा। (ओपी शर्मा) गोंडा (झारखंड) में आयोजित राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता कांस्य पदक विजेता टीम के खिलाडिय़ों का शनिवार को स्वागत किया गया। नेटबॉल क्लब के अध्यक्ष भैरू सिंह राणावत ने बताया कि 29 वी सब जुनियर राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता में कस्बे के पाँच छात्र छात्राओं सदब खान, आरीबा बानू, दिलखुश बानू, रोहित आचार्य, यंग जीनगर ने 21 से 28 दिसंबर तक गोंडा में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया था। छात्रा वर्ग में राजस्थान टीम क्वाटर फाइनल में मणिपुर से हार का सामना करना पड़ा, वही छात्र वर्ग में राजस्थान टीम को सेमीफाइनल में हरियाणा से हार कर, तृतीय स्थान के लिए हुए मुकाबले में पंजाब को हरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। मैडल लेकर लौटे छात्र-छात्राओं का शनिवार को ग्राम पंचायत भवन में सरपंच संपत माली एवं वार्ड पंचो द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर गोपाल चरण सिसोदिया ने सभी छात्र छात्राओं का माला साफा पहनाकर स्वागत किया। वॉलीबॉल संघ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी ने खिलाडिय़ों का मुंह मीठा कर के खेल को आगे बढ़ाने और गांव का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी। इस दौरान घनश्याम सिंह सिसोदिया सुमंत सिंह, महेन्द्र सिंह, गणेश भंडारी, गजेंद्र सिंह, इक़बाल अंसारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। स्वागत के पश्चात विजेता खिलाडिय़ों का ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस के रूप में रैली निकली गई।